भोपाल। रघुनंदन रोहित ने अपनी कामयाब चालों के दम पर 9वीं भगत क्रांति ओपन चेस टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने छह चक्र के मुकाबलों के बाद 6 में से 5.5 अंक हासिल किए। वरुण और अविनाश पांच-पांच अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे। स्पर्धा के अंडर-7 में समृद्ध (2) ने पहला और ईशान खनूजा (1) ने दूसरा स्थान पाया। अंडर-11 में अथर्व तोमर तीन अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। अंडर-13 में श्रेष्ठ सिंह (2.5) पहले स्थान पर रहे। अंडर-19 में वेदांत तीन अंकों के साथ पहले स्थान पर रहें।