भोपाल। अभिषेक प्रजापति और सिमरन कौर ने बीएसएसएस तैराकी प्रतियोगिता की फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीते। यह आयोजन भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस में शारीरिक शिक्षा विभाग में प्रवेश के लिए किया गया था। इसमें प्रथम सेमिस्टर के छात्रों ने पूरे जोश से भागीदारी की ।
प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग में पहला स्थान अभिषेक प्रजापति को मिला तो वहीं दूसरा स्थान अयान वर्मा और तीसरा स्थान रामकृष्ण तिवारी को प्राप्त हुआ। महिला वर्ग फ्री स्टाइल में सिमरन कौर पहले तथा यशु भागचंदानी दूसरे स्थान पर रहीं। आसपास की कक्षाएं और बीच में स्वीमिंग पूल का नज़ारा देखते ही बन रहा था विजेताओं को प्राचार्य डॉ फादर जॉन पीजे, फिजिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष विशाल सिंह सेंगर और उप प्राचार्य सिस्टर लिसी ने पुरस्कृत किया। बीएसएसएस में सुबह और शाम को कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए स्विमिंग क्लासेस चलती हैं। स्वीमिंग के अलावा फुटबॉल,बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस के भी अभ्यास कराए जाते हैं।