37 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मनु अत्री-सुमिथ रेड्डी

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी ने अमेरिका ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मनु और सुमिथ की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में जीत हासिल की। भारतीय जोड़ी ने इस मैच में इंडोनेशिया के हेंड्रा टेनजाया और एंड्रो युनांतो की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 21-9 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मनु-सुमिथ की भारतीय जोड़ी का सामना जापान के हिरोकी ओकुमुरा और मासायुकी ओनोडेरा की जोड़ी से होगा। मिश्रित युगल वर्ग में मनु और के. मनीषा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

दूसरे दौर के मैच में मनु और मनीषा की जोड़ी को मलेशिया की गोह सून हुयात और शेवोन जेमी की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-16, 21-12 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं दूसरी ओर भार को महिला एकल वर्ग में निराशा हाथ लगी। इस वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं श्रीकृष्ण प्रिया कुजारावल्ली और रितुपर्णा दास को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। डेनमार्क की बैडमिंटन खिलाड़ी नतालिया कोच रोहडे ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में रितुपर्णा को सीधे गेमों में 21-15, 22-20 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। इसके अलावा, दूसरे दौर में ही खेले गए एक अन्य मैच में पांचवीं वरीय कोरियाई खिलाड़ी जांग मी ली ने भारतीय खिलाड़ी कुदारावल्ली को सीधे गेमों में 21-11, 21-10 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। महिला युगल वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी। जाक्कमपुड्डी मेघाना और एस. पूर्विशा राम की भारतीय जोड़ी को जापान की मायु मात्सोमोतु और वकाना नागाहारा की जोड़ी ने 18-21, 9-21 से मात देकर बाहर किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles