भोपाल। राजधानी के गौरेगांव स्थित म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में आज से दो दिवसीय 7वीं म.प्र. स्टेट शाॅटगन शूटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ हुई। अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक श्री मनशेर सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर म.प्र. स्टेट रायफल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री श्री राकेश गुप्ता, उप संचालक खेल संचालनालय श्री पी.एस. बुन्देला भी मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में टेªप, डबल टेªप और स्कीट इवेन्ट में विभिन्न जिलों और क्लब के महिला एवं पुरूष निशानेबाज भागीदारी कर रहे हैं। शूटिंग रैंज मंे आयोजित इस प्रतियोगिता में अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी अपने खेल जौहर का प्रदर्शन कर रहे हैं इनमें संजय सिंह राठौड़, मनीषा कीर, प्रगति दुबे, अनम बासित, आयशा खान और शैफाली रजक शामिल हैं।
आज के परिणाम
प्रतियोगिता में आज अकादमी के पांच खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज बालक वर्ग के टेªेप जूनियर इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी अनवर हसन खान ने पहला, विकास रैकवार ने दूसरा और गुबू शंकर ने तीसरा स्थान हासिल कर क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसी तरह पुरूष वर्ग के टेªप इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी संजय सिंह राठौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि समीर हुसैन द्वितीय और एस.बी. विक्रम तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के टेªप जूनियर इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी मुस्कान कहार ने पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह पुरूष वर्ग के डबल टेªप इवेन्ट में शारिक बुखारी ने स्वर्ण, जाहिद अली ने रजत और श्रेयांश पाण्डे ने कांस्य पदक अर्जित किया।
समापन आज
मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में चल रही म0प्र0 राज्य शाॅटगन शूटिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार 28 जुलाई, 2017 को दोपहर 01.00 बजे समापन होगा। समापन कार्यक्रम में संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगे।