16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

प्लिस्कोवा ने बरकरार रखा नम्बर वन का ताज

टोरंटो। कैरोलिना प्लिस्कोवा ने रूस की अनास्तासिया पैविल्यूचेनकोवा को रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल के दूसरे राउंड में 6-3, 6-3 से हराकर न सिर्फ तीसरे दौर में प्रवेश किया बल्कि रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान भी बरकरार रखा। वहीं रूस की स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा, एलीना वेस्नीना और सातवीं सीड ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को हार का सामना करना पड़ा। रोजर्स कप में दुनिया की शीर्ष 10 में से आठ खिलाड़ी खेल रही हैं। ऐसे में प्लिस्कोवा की जीत अहम रही। प्लिस्कोवा विंबलडन के दूसरे राउंड में अपने बड़े उलटफेर के बाद पहले टूर्नामेंट में खेल रही हैं। चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने 19वीं रैंक रूसी खिलाड़ी को मात्र 70 मिनट में हराया।
सेंटर कोर्ट पर बड़ी खिलाडिय़ों के बीच चल रहे मुकाबलों में चौथी रैंक और विंबलडन चैम्पियन गरबाइन मुगुरूजा ने बेल्जियन क्वालिफायर कस्टर्न फ्लिपकेंस को 7-5, 6-2 से मात दी। दूसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने विंबलडन सेमीफाइनलिस्ट मैग्दालेना रिबारीकोवा को 6-3, 6-4 से और तीसरी सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने डोना वेकिच को 6-4, 7-6 से हराया। अमेरिका की वीनस विलियम्स ने विंबलडन फाइनल में मिली हार के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में 21 साल की कैटरीना सिनियाकोवा को 7-5, 7-5 से हराया। वीनस ने चेक खिलाड़ी के खिलाफ 12 एस लगाए और 13 में से चार बार विपक्षी की सर्विस तोड़ी। 37 साल की खिलाड़ी अगले मैच में एलीना स्वीतोलीना से खेलेंगी।
अमेरिका की युवा खिलाड़ी कैथरीन बेलिस ने रूस की स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा को 6-4, 7-5 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया। वह गत सप्ताह स्टैनफोर्ड के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। कुज्नेत्सोवा के साथ 16वीं रैंक हमवतन एलीना वेस्नीना भी हारकर बाहर हो गईं जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्वालिफायर एश्ले बार्टी ने 6-3, 5-7, 6-4 से हराया जबकि लूसी सफारोवा ने 11वीं सीड डोमिनिका सिबुलकोवा को 6-2, 6-4 से हराया। एक अन्य मैच में सातवीं सीड ब्रिटेन की जोहाना कोंटा भी उलटफेर का शिकार हो गईं जिन्हें गत सप्ताह सिटी ओपन में चैम्पियन बनी एकातेरीना माकारोवा ने 5-7, 7-6 6-3 से हराया। 10वीं सीड एग्निज्स्का रद्वांस्का ने टिमिया बाबोस को एकतरफा अंदाज में 6-0, 6-1 से हराया जबकि स्लोएन स्टीफंस को पेत्रा क्वीतोवा ने 7-6, 3-6, 6-2 से मात दी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles