भोपाल। अजीत की हैट्रिक की बदौलत सेंट थॉमस स्कूल ने खिताब की दावेदार द संस्कार वैली स्कूल को 3-2 से हराकर, एनसीसी मैदान, पिपलानी, भेल में खेली जा रही भेल इंडिपेडेंस कप इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफायनल में प्रवेश किया। एक अन्य क्वार्टर फायनल में जवाहर स्कूल ने बोनी फोई स्कूल को 4-1 से परास्त किया। लेकिन बोनी फोई स्कूल द्वारा प्रोटेस्ट किये जाने के कारण मैच का परिणाम रोक दिया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन भेल खेल प्राधिकरण, भेल स्पोर्ट्स क्लब व भेक्निस द्वारा किया जा रहा है।
आज के पहले मैच में खिताब की प्रबल दावेदार संस्कार वैली ने अपनी ख्याति के अनुरूप शुरूआत की और दूसरे ही मिनिट में तेजतर्रार खिलाडी रोहित ने गोल ठोककर टीम को 1-0 की बढत दिला दी। द संस्कार वैली के खिलाडी ठीक से इस गोल का जश्न भी नहीं मना सके थे कि सेंट थॉमस के स्टॉर खिलाडी अजीत ने दर्शनीय गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया। मध्यांतर तक यही स्कोर रहा। दूसरे हाफ में फिर से अजीत ने 50वेे व 54वें मिनिट में दर्शनीय गोल कर हैट्रिक जमाते हुए टीम को 3-1 से आगे कर दिया। अपने जुझारू खेल के लिए प्रसिद्ध द संस्कार वैली के खिलाडियों ने और लगातार सेंट थामस के गोल पर अटैक करते रहे। जिसका फायदा 59वें मिनिट में उन्हें मिला और दिव्या ने गोल कर स्कोर 3-2 किया। अंतिम समय में सेंट थामस की पूरी टीम अपने गोल की रक्षा में लगी रही। अंतिम सीटी बजने तक उन्होंने अपनी बढत बनाए रखी और मैच 3-2 से जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया।
दूसरे मैच में जवाहर के नईम सरकार ने 2 गोल दागकर टीम को मध्यांतर तक 2-0 की अग्रता दिलाई। दूसरे हाफ में चैतन्य व आर्यन ने एक-एक गोल कर टीम को 4-0 की मजबूत बढत दिला दी। मैच समाप्ति से पहले डिफेंस की ढील का फायदा उठाते हुए बोनी फोई के संस्कार ने टीम के लिए सांत्वना गोल किया। इस प्रकार जवाहर स्कूल ने मैच को 4-1 से जीता।
फोटो- जवाहर व बोनी फोई स्कूल के बीच खेले गए मैच का दृश्य।
शनिवार के क्वार्टर फायनल मुकाबले-
सेंट मोंटफार्ड विरूद्ध विवेकानंद स्कूल -दोपहर 1 बजे
विक्रम स्कूल विरूद्ध प्रगतिशील स्कूल -दोपहर 2.30 बजे