लंदन,उसेन लियो बोल्ट के लिये ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के इतिहास में अपने दशक भरे दबदबे का अंत अच्छा नहीं रहा क्योंकि वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण यहां चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पुरुष चार गुणा 100 मीटर रेस को समाप्त नहीं कर सके. यह उनकी अंतिम विश्व चैम्पियनशिप की आखिरी स्पर्धा थी और उनसे स्वर्णिम विदाई की उम्मीद की जा रही थी लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.अपने करियर की अंतिम रेस में 30 वर्षीय बोल्ट ने जमैकाई साथी योहान ब्लेक से बेटन ली लेकिन तभी उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया.
उन्होंने कोशिश की लेकिन सब व्यर्थ गया क्योंकि वह रेस की अंतिम लैप में ब्रिटिश और अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों का पीछा नहीं कर सके. बोल्ट ने लंबे कदम बढ़ाने शुरू किये, लेकिन वह अपनी चिर परिचित रफ्तार नहीं ला सके और लड़खड़ाकर कुछ कदम आगे बढ़ते हुए गिर गये, वह दर्द से कराह रहे थे.जमैका टीम के डॉक्टर केविन जोंस ने बाद में कहा, ‘उनकी बायीं हैमस्ट्रिंग की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा दर्द रेस हारने की निराशा से है. पिछले तीन हफ्ते उनके लिये काफी कठिन रहे हैं.’ ओलंपिक स्टेडियम में यह दृश्य काफी दुखद था, जहां उन्होंने 2012 ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किये थे. बोल्ट निराशा में घुटने के बल बैठ गये और अपना सिर उन्होंने अपने हाथों में रख दिया. वह काफी देर तक अकेले ट्रैक पर ऐसे ही बैठे रहे और ब्लेक व टीम के अन्य साथियों जूलियन फोर्टे और ओमर मैकलियोड ने उन्हें घेर लिया. जमैका के इस लंबी कद काठी का एथलीट को मदद करके उठाया गया, लेकिन वह फिनिशिंग लाइन पर लड़खड़ा रहे थे.
दर्शकों ने तालियां बजाकर उसका प्रोत्साहन किया.परिणाम के बोर्ड पर हालांकि जमैका टीम के आगे डीएनएफ (रेस पूरी नहीं की) दिख रहा था. हालांकि रविवार (13 अगस्त) का दृश्य पिछले शनिवार से ज्यादा दुखद था जब बोल्ट अपनी अंतिम व्यक्तिगत रेस में 100 मीटर में लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी जस्टिन गैटलिन से पिछड़ गये थे. पिछली बार बोल्ट ने दर्शकों के समर्थन और प्रशंसा को देखते हुए ‘लैप ऑफ ऑनर’ किया था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता तो दर्शकों ने घरेलू नायकों को ज्यादा तवज्जो दी और बोल्ट मेडिकल रूम में चले गये.गैटलिन ने 100 मीटर में बोल्ट को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन लंदन में दर्शकों ने उनकी खूब हूटिंग की थी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को विदाई देते हुए कहा, ‘उसेन बोल्ट एक महान एथलीट है. मुझे दुख है कि उन्हें यह चोट लगी. लेकिन वह अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट हैं.’
ब्रिटेन की टीम ने जीता स्वर्ण पदक—-चार गुणा सौ मीटर दौड़ में बोल्ट को आखिरी लैप में दौड़ लगानी थी. उनकी टीम के 3 धावकों ने अपना लैप पूरा किया लेकिन अंतिन लैप में बोल्ट कुछ दूर दौड़ने के बाद चोटिल हो गए और मैदान पर गिर गए. इस स्पर्धा का गोल्ड मेजबान ग्रेट ब्रिटेन की टीम को मिला. वहीं, अमेरिकी रिले टीम ने सिल्वर और जापान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.