भोपाल। भोपाल मेजबान मप्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी आल इंडिया ओपन केनो स्प्रिंट की ओवर ऑल चैंपियनशिप जीत ली। छोटी झील पर तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 21 स्वर्ण नौ रजत और चार कांस्य सहित कुल 34 पदक जीते। सेना को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। सेना के खाते में आठ स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक आया। टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण भारतीय कयाकिंग केनोइंग फेडरेशन के सचिव बलवीर सिंह कुशवाह ने किया। प्रतियोगिता में पहले दिन 1000 मीटर, तो दूसरे दिन 500 मीटर तथा आखिरी दिन 200 मीटर की रेस हुईं।
कांस्य- सी-1 अमित पंवार, स्वर्ण- 500 मीटर के-1 देमिता देवी, सी-4 अंजिलि बशिष्ठ, नाजीश मंसूरी, कीर्ति केवट, येफभी, -1 इमोबा सिंह, के-2 ललिता बैरागी, सुष्मा वर्मा, रजत- के-4 मीना देवी, सोनिया देवी, सुशीला देवी, जीना देवी, सी-2 समंदा सिंह, संदीप केवट, के-प्रोहित बरोई, अजातशत्रु शर्मा, जेटली सिंह, जेक्सन एन। सी-1सिद्धार्थ एल।
200 मी स्वर्ण विजेता-सी-2 : इनाचो देवी, नमिता चंदेल, के-1 केप्टन सिंह, के-4 जेटली सिंह, यशपाल बुंदेला, शम्पित सिंह, रामभरोस, के-4 अजातशत्रु शर्मा, प्रोहित बरोई, जेक्सन एन, बिपिन सिंह, के-1 देमिता देवी, के-2 सुषमा वर्मा, सविता यादव, सी-2 इमोबा सिंह, सिद्धार्थ, के-2 जेक्सन एन, बिपिन सिंह, सी-1 अंजलि बशिष्ठ, सी-2 रामकन्या दांगी, नीतू वर्मा, सी-2 अल्बर्ट सिंह, अमित पंवार, के-4 सुष्मा वर्मा, सविता यादव, ललिता आस्था दांगी, सी-1 कावेदी ढीमर, सी-4 अंजलि, नाजीश, येफभी, कीर्ति, सी-1 अल्बर्ट सिंह।