भोपाल। भोपाल की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शालेय संभागीय अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली। उसने फाइनल में रायसेन को 2-0 से हराया। इसी आयु वर्ग में शुक्रवार को भोपाल के लड़के मैदान संभालेंगे। इसी टूर्नामेंट के तहत खो-खो भी खेली जा रही है।
खो-खो में भोपाल रायसेन के साथ संयुक्त विजेता रहा। अंडर-17 आयु वर्ग में भोपाल और रायसेन बराबरी पर छूटे। जबकि अंडर-14 में भोपाल को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता सीहोर में खेली जा रही है।