भोपाल। मॉडल स्कूल टीटी नगर ने 63वीं जिला शालेय बाल बैडमिंटन जीत ली। महात्मागांधी स्कूल मैदान पर मॉडल ने फाइनल में एवीएम को हराकर खिताब जीता। बालिका वर्ग में मॉडल स्कूल को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। विजेता टीमों की प्राचार्य एसके रैनीवाल ने हौसलाअफजाई की । इस दौरान खेल प्रशिक्षक दीवान चंद्रमौली भी साथ थे।