भोपाल । नवेद, प्रवीण, शोएब, फजल, लिंगा राजा, संजय नंदा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां गुरुवार से शुरू हुए आल इंडिया कैरम टू्नामेंट के शुरुआती मुकाबले जीत लिए। सेकंड स्टाप पर आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले दिन नावेद आजम ने महेन्द्र वर्मा को 25-00, 25-00 से, प्रवीण कुमार ने धर्मेन्द्र पटवा को 21-16, 19-17 से, मो. शोएब ने संजु को 25-08, 25-08 से, फजल अहमद ने राजा यादव को 25-02, 20-10 लिंगा राजा ने मो. शोएब अली को 25-07, 25-07 से, संजय नंदा ने इमरान खान को 25-10, 25-00 से, मो. शाकिर बसीम ने फरहान सैयद 14-05 एवं 18-12 से हराया। उदघाटन भारतीय स्टेट बैंक के एजीएम देवोशीष मिश्रा ने किया। इस अवसर पर आयोजन अध्यक्ष राजू बड़गुर्जर भी साथ थे।