भोपाल |भोपाल ने विदिशा को 2-0 से हराकर संभागीय शालेय अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां शनिवार को उसका मुकाबला सीहाेर से होगा। सीहोर में शुक्रवार को एक अन्य सेमीफाइनल मैच में सीहोर ने रायसेन को 1-0 से हराया। इनमें से विजेता टीम 6 सितंबर से उमरिया में खेली जाने वाली राज्य शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।
सीहोर में सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद भोपाल जिले की टीम।