23.1 C
New Delhi
Thursday, March 13, 2025

नवेद ने जीता कैरम खिताब शाबर को मिला चौथा स्थान

भोपाल। मुरादाबाद के नवेद आलम, मो. जुबेर और शहजाद खान ने तीनों शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाते हुए दूसरी आॅल इंडिया महर्षि वाल्मीकि एकल कैरम प्रतियोगिता में अपनी बादशाहत बनाई। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में मुरादाबाद के नवेद आलम ने अपने ही शहर के मो. जुबेर को 25-14-25-11 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में मुरादाबाद के शहजाद खान ने भोपाल के शाबर खान को 25-18-18-25-25-14 से मात दी। दूसरे दूसरे सेमीफाइनल में जुबेर (मुरादाबाद) ने शोएब खान (राजस्थान) को 25-19-25-16 से हराया। प्रतियोगिता में भोपाल के शोएब अहमद, शालू अहमद अौर शकील क्रमश: पांचवे, छठवें और सातवें स्थान पर रहे। जबकि मेरठ के मुईन खान को आठवां स्थान मिला।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles