भोपाल। श्रेयांश ओझा-धीरेन्द्र कुशवाह तथा अनुष्का-पलक यादव 42वीं टीवी पार्थसारथी ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता में सबसे छोटे अंडर 10 वर्ग के फायनल में पहुॅच गए है। वहीं बालक अंडर 13 में कुशाग्र गोलाश, आनंद शर्मा तथा बालिका अंडर 15 में रिशीन चौधरी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। भेल ऑफीसर्स क्लब व भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता भेल ऑफीसर्स क्लब बरखेडा में खेली जा रही है।
आज खेले गए अंडर 10 के पहले सेमीफायनल में श्रेयांश ओझा ने अंश से पहला गेम 21-18 से जीतने में अपना सारा खेल कौशल दांव पर लगा दिया। दूसरे गेम में शुरूआत मंे अंश ने अच्छा खेल दिखाया। लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढता गया श्रेयांश ने सटीक डाउन द लाईन स्मैश से अंक बनाते हुए 21-14 से दूसरा गेम व मैच जीतकर फायनल में कदम रखा। दूसरे सेमीफायनल में धीरेन्द्र कुशवाह ने सौरभ सिंह को आसानी से 15-3, 15-5 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में अनुष्का ने अपने पावरफुल खेल से कनिष्का को 21-10, 21-14 से मात दी। अनुष्का ने अच्छा कोर्ट कवरेज दिखाया और नेट पर ड्रॉप से कई अंक अर्जित कियेे।
बालक अंडर 13 वर्ग के क्वार्टर फायनल में कुशाग्र गोलाश ने माधव को अपने आकर्षक खेल की बदौलत 15-6, 15-3 से तथा आनंद शर्मा ने निखिल मालवीय को कशमकशपूर्ण मुकाबले में 21-11, 17-21, 21-9 से परास्त कर सेमीफायनल में कदम रखे।
अन्य परिणाम-
बालक अंडर 10 क्वार्टर फायनल
श्रेयांश ओझा विवि विद्ववांश साहू 15-9, 15-4
धीरेन्द्र कुशवाह विवि तेजस 15-8, 15-4
समर्थ विवि युवराज जैन 15-10, 15-2
सौरभ सिंह विवि आदित्य 15-8, 15-10
बालक अंडर 13 एकल
प्रभाव विवि शिखर 15-4, 15-10
सात्विक विवि कुशाग्र 15-3, 15-6
श्रेष्ठ विवि आदित्य 10-15, 15-9, 15-10
ओजस विवि निहाल शर्मा 15-8, 15-10
निखिल विवि अमन 15-11, 15-12
बालक अंडर 15 एकल
कबीर विवि लक्ष्य गुप्ता 15-11, 15-10
जशदीप सिंह विवि अनुराग चौकसे 15-11, 15-9
यश विवि राघव 15-13, 15-9
ओजस विवि आयुश 15-3, 15-7
कुशाग्र विवि जीशू 15-12, 15-17, 15-12
आदित्य ठाकुर विवि ओजस 15-11, 15-9
बालक अंडर 17 एकल
आदित्य ठाकुर विवि सौरभ सिंह 15-9, 15-11
अरीन विवि अमरदीप 15-9, 17-15
आदित्य जैन विवि प्रतीक गुप्ता 15-17, 15-5, 15-10
संकल्प शर्मा विवि ऋषिराज 15-3, 9-15, 15-10
शाहनवाज अंसारी विवि अदील खान 15-7, 15-12
हर्षिल विवि सात्विक शिवपुरी 15-11, 15-10
संकल्प सोनी विवि यश 15-10, 18-16
यश मखीजा विवि अभिषेक 15-11, 15-10
प्रखर शर्मा विवि ओम गुप्ता 15-5, 15-5
बालक अंडर 19 एकल
मुदित विवि तन्मय सिंह 15-8, 15-12
अश्विन त्रिवेदी विवि आराध्य 12-15, 15-11, 15-10
बालिका अंडर 13
दिया विवि कनिष्का 15-11, 15-13
दीपल विवि स्नेहा 15-7, 14-16, 16-14
कनिष्का विवि समृद्धि 15-7, 15-5
अनुष्का विवि शुभि 15-4, 15-2
बालिका अंडर 15
रिशीन चौधरी विवि आरूषि 15-6, 15-9
कनक विवि निधि 15-8, 15-8
अदिफा विवि मेघा 15-1, 15-4
फोटो-
बालक अंडर 10 एकल के फायनलिस्ट
बालिका वर्ग अंडर 10 की फायनलिस्ट अनुष्का