भोपाल। आज प्रतियोगिता के दूसरे चरण के मुक़ाबले खेले गए ,जिसमें खिलाड़ियों के दो आयु वर्ग अंडर 15 व अंडर 12 वर्ग के कोर स्ट्रेंक्थ टेस्ट आयोजित किए गए ,परिणाम इस प्रकार हैं :-
अंडर 12- राहुल मरावी प्रथम (V K 18),फ़ैसल (VK -18)द्वितीय ,केशव लोधी (MSD 7) त्रतिय व चित्रांश (YUVI 12)चतुर्थ स्थान पर रहे ।
अंडर 15 आयु वर्ग :- गौरव कुशवाह (YUVI 12)प्रथम ,हर्ष सेन (MSD7) द्वितीय ,राहुल अब्राहम (VK 18) त्रतिय व शिवान्श चतुर्वेदी (VK 18) चतुर्थ स्थान पर रहे ।
कल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग व अंडर 18 वर्ग के मुक़ाबले खेले जाएँगे ।