35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: साइना-प्रणीत ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

ग्लास्गो। आत्मविश्वास से भरी साइना नेहवाल ने एकतरफा मुकाबले में आज यहां स्विटजरलैंड की सब्रीना जैके को सीधे गेमों में हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता 27 साल की साइना ने सब्रीना को एमिरेटस एरेना में सिर्फ 33 मिनट में 21-11 21-12 से हराया। पहले दौर में साइना को बाई मिली थी। सब्रीना के खिलाफ यह साइना की दूसरी जीत है। इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में भी उन्होंने स्विटजरलैंड की खिलाड़ी को हराया था। जकार्ता में पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में साइना ने रजत पदक जीता था जबकि सब्रीना इस साल यूरोपीय चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता हैं। साइना को अगले दौर में दूसरी वरीय कोरिया की सुंग जी ह्युन का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय खिलाड़ी ने सुंग जी के खिलाफ 9 मैचों में सात जीत दर्ज की है और जून में ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान भी इस कोरियाई खिलाड़ी को हराया था।

सिंगापुर ओपन चैंपियन बी साई प्रणीत ने 20 साल के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। गिनटिंग 2014 युवा ओलंपिक और विश्व जूनियर चैंपियनशिप के एकल वर्ग के कांस्य पदक विजेता हैं। दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत ने इंडोनेशिया के दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी को पुरूष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में 14-21 21-18 21-19 से हराया। प्री क्वार्टर फाइनल में प्रणीत का सामना जर्मनी के मार्क ज्वेबलर और चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। महिला एकल में 12वीं वरीय साइना ने शुरू से ही सब्रीना के खिलाफ दबदबा बनाए रखा। भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआत में 4-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे 11-6 तक पहुंचाया। स्विटजरलैंड की खिलाड़ी ने इसके बाद स्कोर 9-13 किया लेकिन साइना ने लगातार पांच अंक जीते और अंतत: पहला गेम सिर्फ 14 मिनट में जीत लिया। दूसरे गेम में भी साइना ने अच्छी शुरुआत करते हुए 5-2 की बढ़त बनाई और ब्रेक तक वह 11-7 से आगे थी जिसके बाद उन्हें दूसरा गेम और मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles