भोपाल। प्रतिभावान शटलर धीरेन्द्र कुशवाह ने अपने साथी श्रेयश ओझा को कांटे के मुकाबले में 22-20, 24-22 से हराकर यहॉ खेली जा रही 42वीं टीवी पार्थसारथी ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अंडर 10 बालक वर्ग का खिताब जीत लिया। बालिका वर्ग में अनुष्का गोलाश ने पलक यादव को 21-12, 21-9 से पराजित कर बालिका अंडर 10 वर्ग का चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। बालक अंडर 13 वर्ग में ओजस, अंडर 15 में आदित्य ठाकुर व अंडर 19 में देवेश मलिक खिताबी मुकाबले में पहुॅचे। पुरूष एकल में विकास मिश्रा, जय पाण्डेय, पुलक शर्मा, रवि राय, अनिरूद्ध व अश्विन त्रिवेदी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। भेल ऑफीसर्स क्लब व भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता भेल ऑफीसर्स क्लब बरखेडा में खेली जा रही है।
स्पर्धा के अंडर 10 बालक वर्ग का फायनल अभी तक टूर्नामेंट का सबसे कडा व रोमांचक मुकाबला रहा। ज्ञान गंगा स्कूल की 4थी कक्षा में साथ पढने वाले तथा अच्छे दोस्त धीरेन्द्र व श्रेयस ने अपने उत्कृष्ट खेल की बदौलत उपस्थित दर्शकों को अपने खेल से मंत्रमुग्ध किया। पहला गेम 22-20 पर धीरेन्द्र के पक्ष में गया। दूसरे गेम में लगा कि श्रेयस इस गेम को जीत कर मुकाबले को तीसरे गेम में ले जायेगे। लेकिन निर्णायक अवसर पर धीरेन्द्र ने अपने ताकतवर स्मैश से अंक अर्जित कर 24-22 से दूसरा गेम व खिताबी मुकाबला जीत लिया। अंडर 13 में युगल में साथी धीरेन्द्र व श्रेयस ने अमन व माधव को 15-12, 15-10 से हराकर दूसरे दौर में कदम रखा।
बालिका अंडर 10 के खिताबी मुकाबले में अनुष्का ने पलक यादव को थोडा संघर्ष के बाद 21-12, 21-9 से हराया। अनुष्का ने नेट पर अच्छा खेल दिखाया। जबकि पलक यादव आज पूर्व की भांति फायनल में अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण नहीं रख सकी। साथ ही कुछ अच्छी रैलियों पर पलक अंक हासिल करने से चूक गई।
बालक अंडर 13 के दूसरे सेमीफायनल मंे ओजस ने वेदांत को 21-15, 21-13 से, अंडर 15 में आदित्य ठाकुर ने अनुकूल सिंह को कडे मुकाबले में 10-21, 21-16, 21-11 से तथा अंडर 19 में देवेश मलिक ने मुदित को 21-10, 21-12 से हराकर फायनल में प्रवेश किया।
अन्य परिणाम-
पुरूष एकल
विकास मिश्रा विवि अखिल सिंह 15-6, 15-9
जय पाण्डेय विवि आर्यन 18-16, 15-9
पुलक शर्मा विवि अभिनन्दन 15-10, 15-3
रवि राय विवि आदित्य श्रीवास्तव 15-6, 15-7
अनिरूद्ध विवि उमर खान 15-11, 15-9
अश्विन त्रिवेदी विवि अफसर खान 15-8, 15-5
पुरूष युगल
आशीष-मुकेश विवि पाठक-दिव्यांश 19-17, 15-11
अशोक-मोहित विवि मोहसिन-दीपक 15-10, 15-5
अखिल-कृष्णा विवि तनवीर-सनम 15-7, 15-9
अमित पाटनकर-अनुराग विवि राजन-सेविया 15-10, 15-8
दीपक-शंकर विवि अभिनन्दन-राहुल 15-7, 15-9
आशीष गुप्ता-जितेन्द्र विवि राजीव-यश 16-14, 15-11
बालक अंडर 15 एकल
कुशाग्र विवि यश 15-8, 15-5
देवांग तायडे विवि कबीर 15-9, 15-7
आदित्य विवि वेदांत 15-10, 15-8
बालक अंडर 17 एकल
सौम्य विवि शाहनवाज 15-11, 15-11
प्रखर शर्मा विवि संकल्प 15-7, 10-15, 15-11
देवेश मलिक विवि यश मखीजा 17-15, 15-6
बालक अंडर 19 एकल-(क्वार्टर फायनल)
मुदित विवि यश डेविड 15-11, 15-11
उज्जवल खत्री विवि हर्षुल 21-11, 21-18
प्रखर विवि अश्विन 15-6, 15-10
बालक अंडर 13 युगल
ओजस-प्रखर विवि आनंद-श्रेष्ठ 15-8, 8-15, 15-10
धीरेन्द-श्रेयस विवि अमन-माधव 15-12, 15-10
बालक अंडर 19 युगल
देवांग तायडे-जशदीप विवि आर्यन-वेदांत 21-3, 21-6