35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

जीतू, यदुवंशी, नवेद, राजेश,शशि, व प्रभात अगले दौर में

– 21वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन : युगल मुकाबले और महिला वर्ग के इवेंट आज से

भोपाल। आरके यदुवंशी, नवेद इशरत, सीएस परसाई, जीतू बागरे, प्रभात शुक्ला, विवेक साध्य, इंद्रजीत मौर्य, शशि शेखर और राजेश भट्ट ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर 21वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। इनके अलावा राहिल खान, प्रवीण मालवीय, प्रकाश मोटवानी ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। तात्या टोपे स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट पर शनिवार को एकल वर्ग के मुकाबले खेले गए। इसमें इंद्रजीत मौर्य ने पीसी रजक को एक रोमांचक मैच में 21-19, 22-20 से पराजित हराया।

वहीं शशि शेखर ने दीपक वाजपेयी को 21-12, 21-14 से, जीतू बागरे ने मुकेश विश्वकर्मा को 21-8, 21-4 से, आरके यदुवंशी ने विश्वनाथ को 21-2, 21-4 से, नवेद इशरत ने जितेंद्र सक्सेना को 21-12, 21-15 से, सीएस परसाई ने सौरभ शर्मा को 21-18, 21-7 से और राजेश भट्ट ने शौर्य को 21-15, 21-18 से हराया। इससे पहले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव और हॉकी ओलंपियन समीरदाद ने शुभारंभ किया। दोनों ने बाकायदा एक मैच खेला और बाद में युगल मैच में भी हाथ आजमाए। इस दौरान स्टेडियम प्रभारी विकास खराड़कर, प्रो-बॉक्सिंग फेडरेशन के सचिव जय सिंह और मुक्केबाजी कोच रोशनलाल मौजूद रहे।

अन्य परिणाम : प्रभात विरूद्ध राजा 21-7, 21-7, विवेक वॉक ओवर ललित कटारिया, हरिओम मालवीय विरूद्ध अतुल बुधोलिया 25-23, 21-16, परवेज विरूद्ध उबेश मंसूरी 15-4, 15-4, राहिल खान विरूद्ध विवेक त्रिवेदी 15-3, 15-7, अफसार खान विरूद्ध मेहबूब खान 15-4, 15-8, 13-15, प्रवीण मालवीय विरूद्ध सचिन 2
1-10, 21-11, प्रकाश मोटवानी विरूद्ध अनिलेश 11-13, 21-15.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles