21वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन: पुरुष युगल में यदु-शशि और जीतू-मोहन की जोड़ियां भी फाइनल में, खिताबी मुकाबला सोमवार को
भोपाल। अपने शानदार प्रदर्शन से सुचेता गावड़े ने रविवार को 21वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता में डबल खिताब जीत लिए। उन्होंने एकल वर्ग के फाइनल में अरुणिमा रजक को 21-8, 21-12 हराया और फिर अंजलि मौर्य को साथ लेकर अरुणिमा और मोनिका की जोड़ी को 21-8, 21-12 से हराकर युगल खिताब भी जीत लिया। वह राजेश भट्ट के साथ मिश्रित युगल के फाइनल में भी पहुंची हैं, जहां फाइनल में सोमवार को उनका सामना रामकृष्ण यदुवंशी और अरुणिमा रजक की जोड़ी से होगा। पुरुष वर्ग में यदु एकल और युगल के फाइनल में पहुंच गए हैं। एकल में उन्होंने रहमान को 21-8, 21-12 से हराया। जबकि युगल में शशि शेखर को साथ लेकर विवेक साध्य और प्रभात शुक्ला की जोड़ी को 21-4, 21-8 से हराया। कल युगल फाइनल में जीतू बागरे और मोहन द्विवेदी की जोड़ी से सामना होगा। जीतू बागरे और मोहन की जोड़ी ने पीसी रजक और सचिन की जोड़ी को 21-16, 22-20 से पराजित किया। प्रतियोगिता के मिश्रित युगल मुकाबलों में सुचेता अपने जोड़ीदार राजेश भट्ट के साथ नवेद इशरत और मोनिका की जोड़ी को हराकर मिश्रित युगल के भी फाइनल में पहुंच गईं। जहां उनका सामना अरुणिमा और रामकृष्ण की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल में मोहन और अंजलि की जोड़ी को 21-15, 21-6 से हराया है।
ओपन युगल में हनीफ-जफर और प्रकाश- राहिल पहुंचे फाइनल में
ओपन वर्ग के युगल मुकाबले में हनीफ-जफर की जोड़ी कार्तिक श्रीवास्तव- मनोज मिश्रा की जोड़ी 21-16, 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना प्रकाश मोटवानी और राहिल खान की जोड़ी से होगा। राहिल-प्रकाश ने रामकृष्ण यदुवंशी और राजेश भट्ट की जोड़ी को 21-19, 21-19 से हराया। इसमें एकल मुकाबले कल खेले जाएंगे। प्रतियोगित का समापन व पुरस्कार वितरण खेल संचालक उपेंद्र जैन और रिलायंस के वाइस प्रेसिडेंट फरहान अंसारी सोमवार दोपहर 1.30 बजे करेंगे। रविवार को दोनों टीमों से उप संचालक बीएस यादव ने परिचय प्राप्त किया।स्पर्धा के शेष मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे।