पल्लेकेले,भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज भी जीत ली। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 217 रन बनाए। 218 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। लेकिन बाद में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धौनी ने शानदान बल्लेबाजी कर भारत जीत दिला दी। मैच में रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 12वां शतक और धौनी ने अर्धशतक लगाया।
218 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर शिखर धवन 5 रन और कप्तान विराट कोहली को 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे विकेट के लिए केएल राहुल ने रोहित शर्मा का साथ दिया लेकिन वो भी ज्यादा देर तक क्रिज पर न टिक सके और 17 रन बनकार आउट हो गए। केदार जाधव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। श्रीलंका की ओर से लाहिरु थिरिमाने ने 80 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली है। थिरिमाने के साथ ही चंडीमल ने 36 और श्रीवर्दना ने 29 रनों का योगदान दिया। इन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही 2 मेडन ओवर भी फेंके। इसके अलावा भारत की ओर हार्दिक पांड्या, केदार जाधव और अक्षर पटेल ने 1- 1 विकेट हासिल किया।