40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

देवांग और अमित को एकल खिताब

भोपाल। 42वीं टीवी पार्थसारथी ओपन भोपाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग में देवांग तायड़े और पुरुष एकल में अमित पाटनकर ने खिताबी जीत दर्ज की। भेल ऑफीसर्स क्लब व भोपाल जिला बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में भेल ऑफीसर्स क्लब बरखेड़ा में खेली गई प्रतियोगिता में अंडर-17 के फाइनल में देवांग ने देवेश मलिक को हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

पुरुष एकल में अमित ने रवि राय को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। अंतिम दिन खेले गए पुरुष युगल के फाइनल में प्रखर बंछोर और रवि राय की जोड़ी ने रजत बांके और अभिजीत साहू की जोड़ी को शिकस्त देकर खिताब जीता। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एकल फाइनल में एन बागड़े ने रजनीश मसन को हराकर खिबात पर कब्जा जमाया।

टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर गरिम सप्रे को चुना गया। मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर का खिताब सिया को दिया गया, जबकि बेस्ट परफॉमेंस का खिताब कनिष्का को दिया गया। टूर्नामेंट के रैफरी भी सम्मानित किए गए। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संजीव गुप्ता और किरण गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सचिव जय सिंह, संयुक्त सचिव रत्नेश गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles