33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

ताईक्वांडो में अरसलान, दीपेश व सत्यम को स्वर्ण

भोपाल। अरसलान खान, दीपेश घावरी, सत्यम मिश्रा, हर्ष शाक्या और आकाश शर्मा ने सोमवार को जिला शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते। भोपाल अकादमी में सोमवार को सीनियर वर्ग के 46-50 किग्रा भारवर्ग में रेड रोज स्कूल के अरसलान खान पहले स्थान पर रहे, उन्होंने बाल भारती स्कूल के शात्विक श्रीवास्तव को हराया। 50-54 किग्रा में बेथल स्कूल के दीपेश घावरी ने न्यू सेंट जोसेफ स्कूल के लक्ष्य अग्निहोत्री को मात दी। यहां मॉडल टीटी नगर के धर्मेन्द्र पटेल को कांस्य मिला। जूनियर वर्ग के 35 किग्र भार वर्ग में बाल भारती के सत्यम मिश्रा ने संस्कार कान्वेंट स्कूल के मयंक वंशकार को पराजित किया।
हर्ष व आकाश भी जीते
41-44 किलो में राधा कृष्णन स्कूल के हर्ष शाक्या पहले, बाल भारती के सुधांशु मुदगल दूसरे और माॅडल के दीपेश द्विवेदी तीसरे स्थान पर रहे। 44-48 किग्रा में आकाश शर्मा, सुमित रघुवंशी और शेर बहादुर थापा ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles