28.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

खेल दिवस पर हुए हाॅकी मैत्री मैच में अकादमी की टीम बनी विजेता

भोपाल:हाॅकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज राजधानी स्थित मेजर ध्याचंद हाॅकी स्टेडियम पर हाॅकी का मैत्री मैच खेला गया। मध्य प्रदेश राज्य हाॅकी अकादमी सब जूनियर और भोपाल सीनियर हाॅकी के मध्य ख्ेाले गए इस रोमांचक मैत्री मैच मंे अकादमी की टीम ने 6-1 से भोपाल सीनियर टीम को परास्त कर विजेता का खिताब जीता। विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन द्वारा ट्राॅफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार वितरण से पूर्व खेल संचालक उपेन्द्र जैन, संयुक्त संचालक डाँ. विनोद प्रधान एवं बी.एस. यादव, उप संचालक पी.एस. बुन्देला सहित अन्य अधिकारियों और खिलाड़ियांे द्वारा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनका पुण्य स्मरण किया।विजेता रही अकादमी की टीम के कप्तान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ पसीने के नेतृत्व में खेले गए इस मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी अंकित पाल और आशीष लाल ने 2-2 और राशिद एवं शादान ने 1-1 गोल कर टीम को जीत दिलायी। जबकि उप विजेता भोपाल सीनियर हाॅकी टीम के खिलाड़ी हसीब उद्दीन ने एक गोल किया। भोपाल सीनियर हाॅकी टीम के कप्तान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सै. खुर्शीद अली के नेतृत्व में मैच खेला गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles