भोपाल। मध्यप्रदेश की शतरंज खिलाड़ी नित्यता जैन ने नेशनल जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में अपना विजयी अभियान जारी रखा है। पटना में चल रही प्रतियोगिता में नित्यता ने चार चक्र के बाद तीन अंक बना लिए हैं। उन्होंने पहले चक्र में कर्नाटक की श्रेया आर रेवानकर, दूसरे चक्र में चंडीगढ़ की विदुषी जोशी एवं चौथे राउंड में आंध्र प्रदेश की निहारिका सी एच को हराया। तीसरे राउंड में उन्हें तमिलनाडु की सीनियर खिलाड़ी दिव्या लक्ष्मी आर. से पराजय झेलनी पड़ी। वहीं प्रदेश की अक्षिता दुबे को दो जीत और दो हार मिलीं।
पटना बिहार में चल रही नेशनल जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में डीपीएस इंदौर एवं लगातार 3 साल से म.प्र. की सीनियर वुमन चैंपियन, 1775 इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त 13 वर्षीय नित्यता जैन ने शानदार चेस खेलते हुए अभी तक हुए 4 में 3 राउंड जीतकर 3 अंक बना लिए हैं। नित्यता ने पहले राउंड में कर्नाटक की श्रेया आर रेवानकर, दूसरे राउंड में चंडीगढ़ की विदुषी जोशी एवं चौथे राउंड में आंध्र प्रदेश की निहारिका सी एच को हराया। हालांकि तीसरे राउंड में वह तमिलनाडु की सीनियर खिलाड़ी 1994 अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग वाली दिव्या लक्ष्मी आर से हार गई थी । इस चैपियनशिप में इंदौर मध्य प्रदेश की ही अक्षिता दुबे के भी 4 में से 2 अंक बन गए हैं । अन रेटेड अक्षिता ने आज केरल की 1331 अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी हीरा पी को हराया।