विदेशी धरती पर 9-0 से सफाया कर रचा इतिहास
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच में 9-0 से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। भारत ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक मात्र टी-20 मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत से भारत लगातार 9वीं जीत दर्ज कर सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बन गई।
बुधवार को एकमात्र टी-20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने टीम इंडिया के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में ही 3 विकेट गंवा कर 174 रन बना लिए और ये मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने 54 गेंदों में 82 रनों की आतिशी पारी खेली। श्रीलंका दौरे पर सभी मैच जीतकर टीम इंडिया ने न सिर्फ विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाई, बल्कि कंगारुओं को चेता दिया है कि अब अगली बारी उनकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 17 सितंबर से 13 अक्टूबर के दौरान 8 मैच (5 वनडे और 3 टी-20) खेलने आ रही है।
भारत ने इस टी-20 मैच में जीत हासिल कर के विदेशी जमीन पर किसी एक दौरे पर तीनों फॉरमेट को मिलाकर 9 मैच जीत हासिल की। ऐसा कारनामा करने वाला भारत पहला देश है। इससे पहले आॅस्ट्रेलिया ने 2009-10 में घरेलू जमीन पर पाकिस्तान को तीनों फॉरमेट के सभी मैचों में हराया था। आॅस्ट्रेलिया ने इस मैच में तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच में जीत हासिल करते हुए 9 मैच जीते थे। वहीं टीम इंडिया के पास इस मैच में जीत के साथ श्रीलंका जमीन पर लगातार 11वां मैच जीत है।