32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

7 विकेट से जीता आस्ट्रेलिया, चमके लॉयन और वार्नर

australia2222

चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लॉयन ने शानदार गेंदबाजी की। आस्ट्रेलिया की इस जीत से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। लॉयन ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया और मेजबान टीम चौथी पारी में आस्ट्रेलिया के सामने 78 रनों का आसान सा लक्ष्य ही रख पायी, जिसे आस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन गुरुवार को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश ने पहली पारी 305 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में डेविड वार्नर (123) के शतक की मदद से 377 रन बनाते हुए 72 रनों की मामूली बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में नाथन लॉयन की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मेहमान टीम ने बांग्लादेश को 157 रनों पर ही ढेर कर दिया। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने हालांकि अपने 3 विकेट गंवा दिए, लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 16) और ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 25) ने टीम को जीत दिलाई।
आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के अपने स्कोर 377 रनों पर नौ विकेट से चौथे दिन की शुरुआत की। लेकिन वह अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पायी और मुस्तफीजुर रहमान ने लॉयन को आउट कर आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। बांग्लादेश को उम्मीद थी कि वह अपनी बल्लेबाजी के दम पर मेहमान टीम के सामने अच्छा लक्ष्य रखने में सफल होगी, लॉयन ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने सौम्य सरकार (9) और फिर तमीम इकबाल (12) को पवेलियन भेज मेजबान टीम की अच्छी शुरुआत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 43 के कुल स्कोर पर ही बांग्लादेश अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। अंत में कप्तान मुश्फीकुर रहीम (31), सब्बीर रहमान (24), मोमिनुल हक (29) और मेंहदी हसन मिराज (14) ने कुछ संघर्ष करते हुए उसे मामूली बढ़त दिलाई, लेकिन वो बढ़त आस्ट्रेलिया को जीत से महरूम रखने के लिए काफी नहीं थी। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को पहला झटका 13 के कुल स्कोर पर वार्नर (8) के रूप में लगा। कप्तान स्टीवन स्मिथ (16) 44 के कुल स्कोर पर आउट हो गए थे। आस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ (22) के रूप में खोया। वह 48 के कुल स्कोर पर शाकिब अल हसन का शिकार बने।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles