37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

मेडिसन कीज की जीत ने दोहराया 36 साल पहले बना रिकॉर्ड

us_open00000000

अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज ने जीत हासिल करते हुए साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कीज की इस जीत के साथ ही 36 साल पहले बना रिकॉर्ड दोहराया गया है। दरअसल 36 साल बाद ऐसा हुआ है जब अमेरिकी ओपन के महिला वर्ग में चारो सेमीफाइनलिस्ट अमेरिका देश की ही थीं। अमेरिका की कीज ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में इस्टोनिया की काया कानेपी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी। गौरतलब है कि कीज ने पहली बार अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कीज ने 68 मिनट के भीतर कानेपी को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। किसी टूनार्मेंट में ये दोनों खिलाड़ी दूसरी बार आमने-सामने आईं। इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत पहली बार 2015 में मेड्रिड ओपन में हुई थी, जहां कानेपी ने कीज को पहले दौर में ही मात देकर बाहर कर दिया था। कीज का सामना अब सेमीफाइनल में हमवतन कोको वांडेवेघ से होगा। कोको ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा को मात 7-6(4), 6-3 से मात दी। बता दें कि कीज और कोको तीसरी बार पेशेवर खिलाड़ियों के तौर पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। हालांकि, कीज ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में 2-0 की बढ़त बना रखी है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles