14.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

एशियाई उपविजेता एवं नेशनल विजेता से नित्यता ने की बाजी ड्रा

पटना बिहार में चल रही नेशनल जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में डीपीएस इंदौर एवं लगातार 3 साल से म.प्र. की सीनियर वुमन चैंपियन, 1775 इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त 13 वर्षीय नित्यता जैन ने आठवें राउंड में काले मोहरों से खेलते हुए 2016 एशियाई युथ अंडर 16 बालिका वर्ग की सिल्वर मेडलिस्ट एवं 2016 नेशनल सबजूनियर बालिका वर्ग की विजेता आंध्रप्रदेश की हर्षिता गुदंति को लगभग 4 घंटे चले गेम के बाद बाजी ड्रा करने पर मजबूर कर दिया।

हर्षिता नित्यता से 3 साल बड़ी है एवं उसकी इंटरनेशनल रेटिंग भी 2051 है जो कि नित्यता की रेटिंग से 276 पॉइंट्स ज्यादा है। इस गेम के पूर्व भी दूसरी चैम्पियनशिप्स में हर्षिता से नित्यता के गेम हुए हैं जिनमे नित्यता हारी थी , लेकिन पिछले गेम्स से सबक लेकर इस बार उसने हर्षिता को ड्रा के लिए मजबूर कर दिया। हालाँकि इस गेम में नित्यता को लग रहा था की वह जीत सकती थी लेकिन उसने एक ब्लंडर कर दिया जिससे उसे लगा कि वह यह गेम हार सकती है ,लेकिन अंततः उसने बोर्ड पर फिर ध्यान केंद्रित किया और हर्षिता को बाजी ड्रा करने पर मजबूर कर दिया।आठवें राउंड के बाद नित्यता के 5 जीत , 2 ड्रा एवं 1 हार के बाद कुल 6 अंक बन गए हैं तथा फिलहाल वह इस चैंपियनशिप में टॉप 6 में चल रही है। नवें राउंड में नित्यता का मुकाबला अपने से 359 पॉइंट्स ज्यादा 2134 इंटरनेशनल रेटिंग वाली वूमेन इंटरनेशनल मास्टर महाराष्ट्र की साक्षी चितलांगे से होगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles