भोपाल। खिलाड़ियांे को अपनी ख्ेाल प्रतिभा को निखारने के लिए कड़ा परिश्रम करना चाहिए ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ खेल कौशल का प्रदर्शन कर पदक अर्जित कर सकें। खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी। यह बात प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इटली से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे शूटिंग खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रशिक्षण हासिल कर इटली से लौटे खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से भेंट की। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से टेªनिंग के संबंध मंे चर्चा की और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेलांे को निखारने के लिए खेल विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे अवसर का लाभ उठाएं। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन भी मौजूद थे।
इटली के टोडी में 19 से 30 अगस्त, 2017 तक आयोजित कोचिंग कैम्प में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी संजय सिंह राठौड़, गुबु शंकर मेहरा, प्रगति दुबे और पूजा विश्वकर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक सर्वश्री आंद्रे फिलीपिथी, स्टेफिनो और ओलम्पियन एन्टिनों बेरिला से टेªप, डबल टेªप और स्कीट विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक श्री मनशेर सिंह के नेतृत्व में भागीदारी की।