पूनम तत्ववादी को कॉस्य
भोपाल। राजधानी के अनुभवी शटलर बसंत कुमार सोनी ने दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के लोक पोह वोंग को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से हराकर कोचीन में खेली जा रही वर्ल्ड सीनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के 55 वर्ष समूह के खिताबी मुकाबले मंे प्रवेश किया। इस जीत के साथ बसंत सोनी मप्र के पहले खिलाडी बने, जो वर्ल्ड सीनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के फायनल मंे पहुॅचे हैं। वे मप्र के खनिज विभाग में कार्यरत है। इसी वर्ग के युगल क्वार्टर फायनल मुकाबले में बसंत सोनी व सुनील देसाई की जोडी तीसरी वरीयताधारी थाईलैण्ड के बी देवाकुला व चांेंकसक सुवानिक की जोडी से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 15-21, 9-21 से परास्त हो गई थी। महिला वर्ग मेें 45 वर्ष समूह में राजधानी की पूनम तत्ववादी व संगीता राजगोपालन की जोडी सेमीफायनल में जर्मनी की तंजा व मरिका से 18-21, 13-21 से पराजित हो गई। पूनम व संगीता को कॉस्य से संतोष करना पडा।
अपने जुझारू खेल के लिए मप्र में पहचान रखने वाले बसंत कुमार सोनी ने सेमीफायनल में दूसरी वरीयता के लोक पोह वोंग से पहला गेम संघर्ष के बाद 21-16 से जीता। दूसरे गेम में वोग ने खेल को रैलियों में ले जाने की कोशिश की, लेकिन अपनी अच्छी फिटनेस के लिए मशहूर बसंत ने वोग की रैलियों का अच्छा जवाब दिया। दूसरा गेम भी 21-16 से बसंत के पक्ष में रहा। बसंत कुमार सोनी ने पूरे टूर्नामेंट में अभी तक एक भी नही हारा है। फायनल में बसंत सोनी का मुकाबला थाईलैण्ड के पोनराज बंदिपिसुट से रविवार को होगा। बसंत ने 23 मिनिट मंे अपना मुकाबला जीता।