भोपाल। विश्व सीनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के फायनल में पहुॅचकर इतिहास रचने वाले राजधानी के बसंत कुमार सोनीे खिताबी मुकाबले में थाईलैण्ड के पोनराज बंदिपिसुट के हाथों 10-21, 6-21 से हारकर रजत पदक हासिल करने में कामयाब रहे। विश्व चैम्पियनशिप कोचीन मंे खेली गई थी। बसंत सोनी, खनिज विभाग में कार्यरत है। 55 वर्ष समूह के एकल फायनल में पहले गेम में बसंत सोनी ने अच्छी शुरूआत की लेकिन थाईलैण्ड के खिलाडी ने अपने अटैंिकंग खेल से बसंत सोनी को रैलियांे में नही जाने दिया। वे लगातार अटैक करते रहे। पहला गेम 10-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में बसंत सोनी ने वापसी करने का प्र्रयास किया, परन्तु पोनराज तब तब मैच मंे हावी हो चुके थे।
उन्होंने बसंत को सम्हलने को एक भी मौका नहीं दिया। दूसरा गेम बसंत 6-21 से खो बैठे। पूरी चैम्पियनशिप में बसंत सोनी ने 5 मैच खेले और केवल 2 गेम हारे। बसंत सोनी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मप्र सिविल सेवा टीम के उनके साथी दीप सिंह, विनय सिंह, युसुफ खान, कुलवंत सिंह पुरी, विवेक तत्तवादी, डॉ अश्विनी स्याल, डॉ राजेन्द्र श्रीवास्तव, जय सिंह, जी शेखर, डॉ समीर सिंह, दलविन्दर सिंह, भरत बंछोर, लखवीर सिंह गिल, ए. मुरलीधरन, मुमताज खान, प्रदीप खन्ना, राजीव अग्रवाल, उमेश शर्मा, संजीव मिनोचा, विनोद शर्मा, शैलेन्द्र बागरे, जीतेन्द्र मेेहरा, सुब्रत घोष, प्रसन्ना हलदे, डॉ दिनेश जोशी, दीपक यादव, विजय नामदेव, रजनीश वाधवा, जनक सिंह ठाकुर, राकेश शर्मा, चंद्र शेखर, राहुल अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त किया है।