नई दिल्ली। श्रीलंका अगले महीने लगभग 37 दिनों तक चलने वाले अपने भारत दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से अभी इसकी घोषणा करना बाकी है। लेकिन ऐसा समझा जाता है कि जुलाई-अगस्त में भारत के श्रीलंका दौरे के बाद श्रीलंकाई टीम भी अब अगले महीने भारत आएगी जहां वह मेजबान टीम के साथ तीनों प्रारुपों में तीन-तीन मैचों की सीरीज खेलेगी।
श्रीलंका से पहले न्यूजीलैंड भारत का दौरा करेगा जहां वह 22 अक्टूबर से सात नवंबर तक तीन वनडे और तीन ट्वेंटी -20 मैचों की सीरीज खेलेगा।भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 22 अक्टूबर को मुंबई में, दूसरा 25 को पुणे में खेला जाएगा। तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को होना है। तीसरे वनडे के आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है। वनडे के बाद एक नवंबर को पहला ट्वेंटी-20 दिल्ली में, दूसरा चार को राजकोट में और तीसरा सात नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच इस प्रकार हैं-
पहला टेस्ट- 16 से 20 नवंबर तक कोलकाता में
दूसरा टेस्ट- 24 से 28 नवंबर तक नागपुर में
तीसरा टेस्ट- दो से छह दिसंबर तक दिल्ली में
पहला वनडे- 10 दिसंबर को धर्मशाला में
दूसरा वनडे- 13 दिसंबर को मोहाली में
तीसरा वनडे- 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम में
पहला ट्वेंटी- 20- 20 दिसंबर को कटक में
दूसरा ट्वेंटी- 20- 22 दिसंबर को इंदौर में
तीसरा ट्वेंटी- 20- 24 दिसंबर को मुंबई में