भोपाल। अहमदाबाद में संपन्न हुई नेशनल सब जूनियर ( अंडर 15 ) गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में डीपीएस इंदौर एवं लगातार 3 साल से म.प्र. की सीनियर वुमन चैंपियन, 1842 इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त 13 वर्षीय नित्यता जैन ने पूरे भारत से आई हुई खिलाडियों से लोहा लेकर भारत में सातवां स्थान प्राप्त किया है । कुल हुए 11 राउंड्स में नित्यता ने 7 राउंड जीतकर एवं 1 राउंड ड्रा कर कुल 7.5 अंक अर्जित किये। इस चैंपियनशिप में नित्यता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आठवें राउंड में रहा जब उन्होंने उत्तरप्रदेश की 1819 इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी संस्कृति गोयल जो कि सातवें राउंड तक अविजित शीर्ष पर चल रही थी, को हराकर उनका विजय रथ रोक दिया । इसके पूर्व सातवें राउंड में भी नित्यता ने अंडर 10 गर्ल्स 2013 की वर्ल्ड चैंपियन वुमन फिडे मास्टर सालोनिका साइना जिनकी इंटरनेशनल रेटिंग नित्यता से लगभग 200 पॉइंट्स ज्यादा 2041 है को भी लगातार दूसरी बार बाजी ड्रा करने पर विवश कर दिया ।
आखरी राउंड में नित्यता ने तमिलनाडु की रिन्धिया वी को हराकर इस चैंपियनशिप में भारत में सातवां ( 7th ) स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरुप नित्यता को सर्टिफिकेट एवं 6000 रु. की राशि प्राप्त हुई। इसके पूर्व 1 अक्टूबर को वर्ल्ड चैस फेडरेशन ( फिडे ) द्वारा जारी की गई सूची में नित्यता ने अपनी पुरानी 1775 इंटरनेशनल रेटिंग में 67 पॉइंट्स की वृद्धि कर अपनी रेटिंग 1842 कर ली थी। यह वृद्धि उसके इंटरनेशनल एवं नेशनल चैम्पियनशिप्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण हुई है। नित्यता की इस सफलता पर डीपीएस इंदौर के प्राचार्य श्री सुदर्शन सोनार , म.प्र. चैस एसोसिएशन के श्री कपिल सक्सेना , श्री राजेश बहादुर , श्री पीयूष जमींदार , श्री निकलेश जैन एवं इंदौर एवं म.प्र. के समस्त शतरंज प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है। एमराल्ड हाइट्स स्कूल इंदौर , म.प्र. की ही अदिति बजाज ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इस चैंपियनशिप में बत्तीसवाँ ( 32 ) स्थान प्राप्त किया। उनके प्रमुख प्रदर्शन में तीसरे राउंड में इस चैंपियनशिप की टॉप सीडेड खिलाडी आशना माखीजा को हराना शामिल है। अदिति का परफॉरमेंस रेटिंग 1642 रहा एवं उनकी 1230 की इंटरनेशनल रेटिंग में 165 पॉइंट्स की वृद्धि संभावित है। इसी चैंपियनशिप के बालक वर्ग में कटनी, म.प्र. के अनुज शिवत्रि ने 23rd स्थान प्राप्त किया।