भोपाल। भोपाल में पहली बार अंडर-१४ के उभरते हुए खिलाडिय़ों के लिए ५०-५० ओवरों का वनडे टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। एमपीसीजी टूडे द्वारा प्रजेंट और शिवा स्पोट्र्स एंड एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन १६ अक्टूृबर से शहर के दो मैदानों पर किया जा रहा है।
एमपीसीजी टूडे के हेड अजय मौर्य ने बताया कि भोपाल में पहली बार ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। हमारा प्रयास छोटे बच्चों को वनडे फॉर्मेट का अनुभव कराना और भविष्य के लिए तैयार करना है। उन्होंने बताया कि बच्चों के मुकाबले अंकुर क्रिकेट मैदान पर होंगे। इस टूर्नामेंट के साथ विभागीय और ओपन टूर्नामेंट का आयोजन ओल्ड कैंपियन मैदान पर १७ अक्टूबर से किया जाएगा। यह टूर्नामेंट टी२० आधार पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अंतिम तिथि १३ अक्टूबर रखी गई है। प्रवेश के लिए अजय मौर्य (०९७१३४४५३४७), महफूज अली (०९७५४२९०३४५), मुश्ताक अली और नारायण शर्मा (०९८२७५६००९९) से संपर्क किया जा सकता है।