रतलाम। संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश की युवातियो को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए ‘‘मां तुझे प्रमाण’’ योजना के अंतर्गत युवातियो को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जावेगा साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृ्त्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जावेगा।
जिला खेल अधिकारी मुकुल जॉय बैन्जामिन ने बताया कि योजना के अंतर्गत भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा तनोत माता का मंदिर-लोंगेवॉल (राजस्थान) के लिये एक्सपोजर विजिट में भेजा जा रहा है। उक्त दल आज उज्जैन के लिऐ रवाना हुआ कल उज्जैन से तनोत माता का मंदिर-लोंगेवॉल (राजस्थान) के लिऐ रवाना होगा। रतलाम जिले के 6 विकासखण्ड से 42 युवतियॉ का दल जा रहा है, नेहरू स्टेडियम, रतलाम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित सिह पुलिस अधिक्षक थे।
पुलिस अधिक्षक द्वारा उद्बोधन में युवतियो को देश के प्रति समर्पण की भावना एवं वहा के अनुभव यहा पर सभी के मध्य साझा करने की प्रेरणा दी एवं दल प्रभारी श्रीमती निर्माला डामोर को राष्ट्र ध्वज देकर दल को रवाना किया। इस मोके पर जितेन्द्र धुलिया, ममता सिह, तिलक दवे, मनोहरलाल, प्रिति चरपोटा आदि ने दल को शुभकामनाऐ दी ।