भोपाल। पंजाब के पटियाला में पिछले दिनांे आयोजित 27वीं आॅल इंडिया जी.व्ही. मावलंकर शाॅटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी बेटे-बेटियों ने चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया। चैम्पियनशिप में टेªप इवेन्ट के जूनियर और सीनियर वर्ग में अकादमी के खिलाड़ी गुबूशंकर ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता जबकि स्कीट इवेन्ट के जूनियर एवं सीनियर बालिका वर्ग में पार्वती कुमरे ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। चैम्पियनशिप के टेªप इवेन्ट जूनियर बालिका वर्ग में अकादमी की खिलाड़ी मुस्कान कहार ने एक कांस्य पदक जीता।
ऐसे ही पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाओ
पदक विजेता खिलाड़ियों ने गत दिवस प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भेंट कर उन्हें चैम्पियनशिप में अर्जित उपलब्धि से अवगत कराया। खेल मंत्री ने खिलाड़ियांे के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे इसी तरह आगामी प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन कर पदक अर्जित करें और प्रदेश को गौरवान्वित करें। इस मौके पर मौजूद संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने भी पदक विजेता खिलाड़ियों को शाबासी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। पटियाला में आयोजित चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने शूटिंग अकादमी के मुख्य तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक मनशेर सिंह और प्रशिक्षक हेमराज सिंह राणा के नेतृत्व में भागीदारी की।