33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

बॉक्सिंग में इंदौर नोडल विजेता एवं भोपाल उपविजेता बना

भोपाल। जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में आयोजित आरजीपीवी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन एलएनसीटी ग्रुप के चयरमेन श्री जयनारायण चौकसे एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर आरजीपीवी डॉ. मंजू सिंह द्वारा टी.टी.नगर स्टेडियम में किया गया। इस राज्य स्तरीय प्र्रतियोगिता में मध्यप्रदेष के विभिनन नोडल सेंटर से 90 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न वर्गो में 49 कि.ग्रा. वर्ग में सत्येनद्र सोलंकी, जबलपुर प्रथम एवं सौरभ जोषी, इंदौर द्वितीय रहे। 52 कि.ग्रा. वर्ग में धीरज कुमार, भोपाल प्रथम, सूरज यादव, इंदौर द्वितीय रहे। 60 कि.ग्रा. वर्ग में अक्षय मार्को, भोपाल प्रथम एवं श्रेयांष पाठक, जबलपुर द्वितीय रहे।

64 कि.ग्रा. वेट केटेगरी में निष्चय प्यासी, इंदौर को स्वर्ण एवं तोषेन्द्र सिंह, जबलपुर को रजत पदक प्राप्त हुआ। 69 कि.ग्रा. में विकास गिरी, जबलपुर प्रथम एवं विजय रावल, उज्जैन प्रथम रहे। 75 कि.ग्रा. में ज्वाय मंडल, जबलपुर प्रथम एवं आषुतोष शर्मा, इंदौर द्वितीय रहे। 81 कि.ग्रा. केटेगरी में सिद्धार्थ वर्मा को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। 91 कि.ग्रा. वर्ग में धन्जय लसुन्टे, भोपाल को प्रथम और सौरभ वर्मा, इन्दौर को द्वितीय स्थान मिला। 91 केटेगरी में सौरभ श्रीवास, इन्दौर प्रथम और किसन गुप्ता, रीवा द्वितीय रहे। आयोजन सचिव श्री अनुराग चौकसे के अनुसार इन चयनित छात्रों को आरजीपीवी द्वारा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए भेजा जावेगा। सभी मैच बॉक्सिंग के इंटरनेषनल कोच श्री रोषनलाल द्वारा कराये गये। इस राज्य स्तरी प्रतियोगिता में जेएनसीटी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष सावले एवं डीन एडमिनिस्टेªषन प्रो. बी.एल. राय उपस्थित रहे एवं समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles