16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

पहले दिन मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को हराकर की जीत की शुरुआत

अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता-2017

भोपाल। राजधानी स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम में आज से पांच दिवसीय अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज सुबह 6.00 बजे से सांय 7.00 बजे तक कुल 13 मैच खेले गए। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतों की बीस टीमें भागीदारी कर रही हैं। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत आज सुबह खेले गए पहले मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने उत्तर प्रदेश सेक्रेटरिएट को 40-32 अंको के अंतर से परास्त किया। हाॅफ टाइम में मध्य प्रदेश की टीम 25-21 अंकों से आगे थी। मध्य प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 8 अंकों से जीत दिलाई। टीम को जीत दिलाने मे मध्यप्रदेश टीम के खिलाड़ी पवन मिश्रा ने सर्वाधिक 11, अजय घोसरे ने 8 और दामोदर आर्य ने 6 अंकों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं मे मध्य प्रदेश की टीम चार बार उप विजेता रही है।
दूसरे मुकाबले में सेंट्रल सेक्रेटरिएट ने केरला सेक्रेटरी को 86-52 के अंतर से हराया। हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच खेले गये मुकाबले में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 78-48 के अंतर से परास्त किया। इसी तरह तमिलनाडु ने तेलंगाना को 53-18, दिल्ली ने गुजरात को 65-51, राजस्थान ने पाण्डुचेरी को 56-24 के अंतर से पराजित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज देर शाम तक 7 टीमों के मध्य मुकाबले खेले गए।
आज खेले जाने वाले मुकाबले
अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार 13 नवम्बर को प्रातः खेले जाने वाले मुकाबले इस प्रकार हैः-
आर.एस.बी. मुंबई विरुद्ध आर.एस.बी. कानपुर, केरला सेक्रेट्रिएट विरुद्ध तेलंगाना सेक्रेट्रिएट, महाराष्ट्र सेक्रेट्रिएट विरुद्ध छत्तीसगढ़ सेक्रेट्रिएट, बिहार सेक्रेट्रिएट विरुद्ध उत्तर प्रदेश सेक्रेट्रिएट, आर.एस.बी. कोच्चि विरुद्ध आर.एस.बी. हैदराबाद, राजस्थान सेक्रेट्रिएट विरुद्ध आंध्र प्रदेश सेक्रेट्रिएट, कर्नाटक सेक्रेट्रिएट विरुद्ध गुजरात सेक्रेट्रिएट के मध्य मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles