भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य हाॅकी अकादमी के खिलाड़ी विकास चैधरी ओमान के मस्कट में 16 नवम्बर, से 21 दिसम्बर, 2017 तक होने वाली ओमान लीग में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह दूसरा अवसर है जब हाॅकी अकादमी के खिलाड़ी विकास चैधरी ओमान लीग के लिए चयनित हुए हंै। इससे पूर्व मई, 2017 में आयोजित लीग में विकास चैधरी ने जहां टीम को रजत पदक दिलाया, वहीं लीग का ‘बेस्ट फारवर्ड’ का उन्हें अवार्ड मिला।
मध्यप्रदेश से चयनित तीन भारतीय खिलाड़ियों में विकास चैधरी अकादमी के एक मात्र खिलाड़ी हैं। वे मंगलवार 14 नवम्बर को मस्कट के लिए रवाना होंगे। ओमान जाने से पूर्व विकास चैधरी ने संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन से मुलाकात की। खेल संचालक श्री जैन ने अकादमी के फारवर्ड हाॅकी खिलाड़ी विकास चैधरी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें ओमान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विकास चैधरी ने बताया कि प्रदेश की खेल मंत्री जी के प्रयासों से खिलाड़ियों को लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है। उन्हीं के प्रयासों से खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल रहा है। विकास चैधरी ने बताया कि हाल ही में मुझे विश्व विख्यात हाॅकी प्रशिक्षक रोलेन्ट आॅल्टमस से प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला। उन्होंने खिलाड़ियों को मिल रहे ‘एक्सपोजर’ के लिए खेल मंत्री जी को धन्यवाद दिया। वर्ष 2009 में हाॅकी अकादमी में प्रवेश कर हाॅकी खेल का प्रशिक्षण हासिल कर रहे विकास चैधरी ने हाॅकी इंडिया लीग 2012-13 और वर्ष 2014-15 में रांची टीम की ओर से भागीदारी की जिसमें टीम ने क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक अर्जित किया।