16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

आरएसबी चेन्नई और सेन्ट्रल सेक्रेट्रीएट दिल्ली की टीमें पहुंची फाइनल में

भोपाल। राजधानी के टी.टी. नगर स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आरएसबी चेन्नई और सेन्ट्रल सेक्रेट्रीएट दिल्ली की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। आज देर शाम खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में आरएसबी चेन्नई ने आरएसबी हैदराबाद को 103-88 अंकों से तथा सेंट्रल सेक्रेट्रीएट दिल्ली ने आरएसबी अहमदाबाद को 81-71 अंको के अंतर से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई । फाइनल मुकाबला बुधवार 15 नवंबर को शाम 5ः00 बजे टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में खेला जाएगा।

प्रतियोगिता के अंतर्गत आज प्रातः चार टीमों के मध्य क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इनमें आरएसबी चेन्नई ने केरला को 86-51, आरएसबी अहमदाबाद ने छत्तीसगढ़ को 74-51, सेंट्रल सेक्रेट्रीएट दिल्ली ने मुंबई को 52-19 तथा आरएसबी हैदराबाद ने राजस्थान को 64-31 अंको के अंतर से मात दी। इस तरह आरएसबी चेन्नई, आरएसबी अहमदाबाद, सेंट्रल सेक्रेट्रीएट दिल्ली तथा आरएसबी हैदराबाद की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल मुकाबला शाम को खेला गया जिसमें आरएसबी चेन्नई और सेन्ट्रल सेक्रेट्रीएट दिल्ली की टीमें फायनल मे जगह बनाने में कामयाब हो गई। उल्लेखनीय है कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ के नियमानुसार लीग कम नाॅक आउट के आधार पर खेली जा रही है प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के करीब 335 खिलाड़ी और ऑफिशियल्स ने भागीदारी की, इनमें 10 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल है।

प्रतियोगिता का समापन आज
टी.टी. नगर स्टेडियम में 12 नवंबर से खेली जा रही अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन 15 नवंबर 2017 को सायं 5ः00 बजे होगा। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेंद्र जैन ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन श्री बसंत प्रताप सिंह द्वारा विजेता, उप विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह में भारतीय बास्केटबॉल संघ के सचिव श्री चन्दरमुखी शर्मा एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री जे. रामचंद्रन भी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles