35.1 C
New Delhi
Friday, May 9, 2025

नर्मदापुरम ने रीवा को खिलाया फालोऑन

भोपाल। नर्मदापुरम ने एमएम जगदाले ट्रॉफी अंतर संभागीय अंडर-15 क्रिकेट मुकाबले में रीवा को रीवा में पारी से हराने की तैयारी कर ली है। इस तीन दिवसीय मुकाबले में पहले तो नर्मदापुरम ने 374 रन बनाए और बाद में मेजबान टीम को 130 रनों पर समेटकर 244 रनों की अहम बढ़त ली। फिर फाॅलोऑन खेलने उतरी रीवा टीम को दूसरे दिन की समाप्ति तक 30 रनों पर पांच विकेट के स्कोर पर ला पटका है। इसमें देवांश यदुवंशी और नोमान हसन ने दो-दो विकेट झटके। जबकि एक विकेट पुल्कित गिरी के खाते में आया। पहली पारी में नर्मदापुरम की ओर से नीलेश त्रिपाठी ने चार, दुर्गेश अहिरवार ने तीन विकेट झटके थे। पुल्कित गिरी को दो और देवांश यदुवंशी को एक विकेट मिला था। नर्मदापुरम की ओर से निखिल राजपूत 154 रन बनाकर नाट आउट रहे। निखिल का यह तीन मैचों में दूसरा शतक है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles