35.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

भारतीय महिला क्रिकेट ए टीम की कमान अब अनुजा पाटिल के हाथ

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट ए टीम दो दिसंबर से बंगलादेश के खिलाफ घरेलू वनडे और ट्वेंटी 20 सीरीज खेलने उतरेगी जिसमें अनुजा पाटिल को दोनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी सौंपी गयी है। भारत ए और बंगलादेश ए के बीच तीन वनडे और तीन ट्वेंटी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरूआत दो दिसंबर से होगी जबकि इससे पहले मेहमान टीम 26 और 28 नवंबर को अलुर में दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भारत ए महिला टीम की घोषणा की है। महिला क्रिकेट को देश में विकसित करने के लिये यह सीरीज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के कार्यक्रम के तहत करायी जा रही है जो पहली ‘एÓ सीरीज भी है। भारत ए और बंगलादेश ए महिला टीमों के बीच एक दिवसीय मैच हुबली में जबकि तीन ट्वेंटी 20 मैच बेलगाम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के मैच दो दिसंबर, पांच दिसंबर और सात दिसंबर को होंगे जबकि तीन ट्वेंटी 20 मैचों की सीरीज के मुकाबले 12, 14 और 16 दिसंबर को खेले जाएंगे।

टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय महिला ए टीम(वनडे)- अनुजा पाटिल(कप्तान), एस मेघना, नेहा तंवर, नुहत प्रवीन(विकेटकीपर), कविता पाटिल, प्रीति बोस, शिवांगी राज, देविका वैद्य, वी आर वनिता, जेमिमा रोड्रिग्ज, नीनू चौधरी, मानसी जोशी, सुकन्या परिदा, प्रियंका प्रिदर्शनी, एमडी तिरूषकामिनी।
भारत ए(ट्वेंटी 20)-अनुजा पाटिल(कप्तान), एस मेघना, जेमिमा रोड्रिग्ज, स्वागतिका रथ, पूजा वस्त्रकर, टीपी कंवर, सोनी यादव, राम्या एस डोली, वी आर वनिता, डी हेमलता, देविका वैद्य, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मेघना सिंह, राधा यादव, तरन्नुम पठान।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles