30.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

विधायक कपः भेल ब्वायज सेमीफायनल में

भोपाल। आशु के 28 गेंदों पर 13 छक्कों की मदद से बनाए गए धमाकेदार 91 रनों की बदौलत भेल ब्वायज ने एमके इलेवन को एकतरफा 96 रनों से पराजित कर यहॉ खेली जा रही विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफायनल में प्रवेश किया। आज रेनेसेन्स क्लब के सचिव कुलविन्त सिंह पुरी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। स्पर्धा भेल के एफ-सेक्टर, बरखेडा खेल मैदान पर खेली जा रही है।

स्पर्धा के पहले क्वार्टर फायनल में एमके इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव (11) व योगेश पाण्डे (12) ने टीम को सधी हुई शुरूआत दी। लेकिन योगेश के आऊट होने के बाद आशु ने मैदान सम्हाला और 13 गगनचुंबी छक्के दागकर दर्शकों से खचाखच भरे मैदान पर सबका भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने 28 गेंदों पर 91 रन की प्रतियोगिता की सबसे बडी व्यक्तिगत पारी खेली। भेल ब्वायज ने 4 विकेट खोकर 155 का पहाड सा स्कोर खडा किया। एमके इलेवन की ओर से कपिल ने 2 विकेट लिये। जवाबी पारी खेलते हुए एमके इलेवन 56 पर सिमट गई। केवल फैजी ने 16 रन की पारी खेली। भेल ब्वायज की ओर से अंकुश ने 3, हिमांशु व दिव्यांश ने 2-2 विकेट लिए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles