इंदौर। मध्यप्रदेश टेनिस संघ व इंदौर टेनिस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंदौर ओपन 15 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ महिला टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल के पहले दौर के मुकाबलों में चैैथी वरीयता प्राप्त प्रांजला यादलापल्ली, किर्गिस्तान की केसेनिया पाल्किना, चीन की यी शिन मा व रश्मिका श्रीवल्ली ने अंतिम सोलह में प्रवेश किया।
इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में चैथी वरीयता प्राप्त प्रांजला यादलापल्ली ने शीर्ष जूनियर खिलाडियों में शुमार ज़ील देसाई को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं अन्य मुकाबलों में क्वालिफायर रश्मिका श्रीवल्ली ने एक अन्य क्वालिफायर हुमेरा बेगम शेख को तीन सेटों के कड़े मुकाबले में 3-6, 6-2, 6-4 से मात दी। वहीं किर्गिस्तान की केसेनिया पालकिना ने भारत की जैनिफर लुईखाम को डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक चले रोचक मुकाबले में 6-2, 6-7, 6-3 से शिकस्त दी। साथ ही एक अन्य मुकाबले में चीन की यी शिन मा ने भारत की क्वालिफायर राम्या नटराजन को आसानी से 6-1, 6-2 से मात देकर अंतिम सोहल खिलाडियों में जगह बनाई।
आज महक खेलेगी रिया से
प्रदेश की एक मात्र उम्मीद शेष रही महक जैन आज पांचवी वरीयता प्राप्त रिया भाटिया से खेलेगी। दोनों के मध्य रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। महक के अलावा प्रदेश की अन्य सभी खिलाड़ी हारकर बाहर हो गई है। अब सिर्फ उन्हें से उम्मीद है। आज प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले जा रहे है।