नई दिल्ली। मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एक उपलब्धि हासिल की है। वह पिछले दो दशक से अधिक समय में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है। उनसे पहले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने 1994 और 1995 में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्णिम सफलता हासिल की थी। भारतीय रेलवे में कार्यरत चानू ने स्नैच में 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो वजन उठाया। उसने 48 किलो वर्ग में कुल 194 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। पोडियम पर खड़े होकर तिरंगा देखकर उसके आंसू निकल गए। चानू रियो ओलंपिक में तीनों प्रयासों में नाकाम रही थी और 12 भारोत्तोलकों में वह स्पर्धा पूरी नहीं कर पाने वाली दो में से एक थी। थाईलैंड की सुकचारोन तुनिया ने रजत और सेगुरा अना इरिस ने कांस्य पदक जीता । डोपिंग से जुड़े मसलों के कारण रूस, चीन, कजाखस्तान, यूक्रेन और अजरबैजान जैसे भारोत्तोलन के शीर्ष देश इसमें भाग नहीं ले रहे हैं।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, खेलमंत्री एवं खिलाड़ियों ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में चल रही भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइखोम मीराबाई चानू की तारीफ की । भारतीय रेलवे में कार्यरत चानू ने स्रैच में 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो वजन उठाया । उसने 48 किलो वर्ग में कुल 194 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ भारत को मीराबाई चानू पर गर्व है जिसने विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता । उन्हें बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनायें ।राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट में लिखा ,‘‘मीराबाई चानू को विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई । भारत को आप पर गर्व है । मणिपुर को भी बधाई जिसने देश को इतनी चैम्पियन महिला खिलाड़ी दिये ।’’ खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखा ,‘‘ साइखोम मीराबाई चानू ने अमेरिका में आईडब्ल्यूएफ सीनियर महिला और पुरूष भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता । उसने 48 किलोवर्ग में 194 किलो वजन उठाया जो उसके शरीर के वजन से चार गुना है । खेलों में और जीवन में इच्छाशक्ति ही सब कुछ है । कभी हार मत मानो ।’’ ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र भारोत्तोलक कर्णण मल्लेश्वरी ने भी चानू को बधाई दी।
मल्लेश्वरी ने ट्वीट किया, ‘‘सुबह की शानदार शुरूआत। भारत की मीराबाई चानू ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। 22 साल के बाद रिकार्ड टूटा। बधाई स्टार। ’’ दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने भी चानू की तारीफ की। सुशील ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मीराबाई चानू को विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। कर्णम मल्लेश्वरी के बाद यह कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय। देश के लिये गौरवशाली क्षण। जय हिंद। ’’ ओलंपिक पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकाम ने लिखा ,‘‘ मीराबाई चानू को बधाई ।
कर्णम मल्लेश्वरी के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला भारोत्तोलक बनी ।’’ ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लिखा ,‘‘एक और भारतीय महिला ने आज इतिहास रचा । भारत की मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता । ये महिलायें भारत को गौरवान्वित करने में कभी निराश नही करती । सलाम ।’’ भारत की सबसे सफल युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट किया, ‘‘एक अन्य भारतीय महिला खिलाड़ी ने भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा। मीराबाई चानू पर हमें बहुत गर्व है। ’’ प्रधानमंत्री ने विश्व स्रूकर खिताब जीतने वाले पंकज आडवाणी को भी बधाई दी ।