भारत की प्रांजला भी सेमीफाइनल में पहुंची
इंदौर। शहर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महक जैन का जलवा जारी है। महक ने क्वार्टर फाइनल में स्पर्धा का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त बोस्निया की डिआ डेरडेजल्स को सीधे सेटों में पराजित कर इंदौर ओपन 15 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ वूमंस टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इंदौर टेनिस क्लब में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित इस इनामी स्पर्धा में स्थानीय खिलाड़ी महक ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपने से कहीं अधिक रैंक की खिलाड़ी बोस्निया-हर्जेगोविना की डिआ डेरडेजल्स को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित कर स्पर्धा का सबसे बड़ा उलटफेर किया। मात्र 1 घंटे 10 मिनट चले मुकाबले में महक के खेल के आगे बोस्नियाई खिलाड़ी की एक नहीं चली। महक ने पहला सेट मात्र 25 मिनट में जीता। दूसरे सेट में 1-4 से पिछडने के बाद जोरदार वापसी की और डिआ की लगातार सर्विस ब्रेक करते हुए गेम और मैच अपने नाम किया। महक की ताजा रैंकिंग जहां 805 है वहीं डिआ की 391 है। महक ने बेसलाइन खेल का उम्दा प्रदर्शन किया। जिसका जवाब डिआ के पास नहीं था। डिआ भी आज लय में नहीं दिखी, जिसका फायदा महक ने भरपुर उठाया। महक का अब सेमीफाइनल में मुकाबला तीसरी वरीतया प्राप्त मोंटेंग्रो की एना वेसेलिनोविक से होगा। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की बुनयावी थामचाईवात को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी। तीसरे क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की ओल्गा डोरोशिना ने छठीं वरीयता प्राप्त ताईपे की चिंग वेन शू को बेहद आसानी से 6-1, 6-0 से मात देकर खिताब की ओर कदम बढ़ाया। सेमीफाइनल में ओल्गा का मुकाबला भारत की प्रांजला यालदापल्ली से होगा। चैथी वरीयता प्राप्त प्रांजला ने रोचक मुकाबले में उज्बेगिस्तान की अलबिना खाबीबुलिना को 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। क्वार्टर फाइनल में कुल 7 देशों की खिलाडियों ने शिरकत की थी। सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ हंोंगे।
शीर्ष वरीयता जोडियां फाइनल में पहुंची
महिला युगल का फाइनल मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त उज्बेगिस्तान की अलबिना खाबीबुलिना व किर्गिस्तान की केसेनिआ पलकिना का दूसरी वरीयता प्राप्त डिआ डेरडेजल्स व ताईपे की चिंग वेन शू के मध्य होगा। सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अलबिना व केसेनिया ने भारत की साई समिश्ठा व हांगकांग की हू चिंग वू को 6-2, 2-1 से पराजित किया। दूसरे सेट में चोट के कारण साई व चिंग ने मैच बीच में ही छोड़ दिया। जिससे शीर्ष जोड़ी को जीत दी गई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में डिआ व चिंग ने भारत की चैथी वरीयता प्राप्त रिया भाटिया व स्नेहादेवी रेड्डी को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।
इसके पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भारत की साई समहिथा व हांकगांग की हो चिंग वू ने तीसरी वरीयता प्राप्त भारत की ध्रुती ताताचार व थाईलैंड की बुनयावी थामचाईवात को 6-2, 7-6 (4) से, शीर्ष वरीयता प्राप्त उज्बेगिस्तान की अल्बेनिया खाबीबुलिना व किर्गिस्तान की केसेनिया पलकिना ने भारत की अदरिजा बिस्वास व कजागिस्तान की एलेक्जेंड्रा ग्रिनचिशिना के आसानी से 6-3, 6-2 से, दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी बोस्निया की डिआ डेरडेजल्स व ताईपे की चिंग वेन शू ने भारत की जैनिफर लुईखाम व साथविका सामा को बेहद आसानी से 6-0, 6-3 से, तथा चैथी वरीयता प्राप्त भारत की रिया भाटिया व स्नेहादेवी रेड्डी ने भारत की श्वेता राणा व रिशिका सुनकारा को 6-4, 6-3 से हराकर अंतिम चार में अपना स्थान पक्का किया था।
युगल का फाइनल मुकाबला दोपहर 3 बजे से
म.प्र. टेनिस संघ के सचिव अनिल धूपर ने बताया कि महिला युगल का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को दोपहर 3 बजे खेला जाएगा। मैच समाप्ती के पश्यात पुरस्कार वितरण म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री रमेश मैंदोला के मुख्य आतिथ्य में होगा।
युगल फाइनल लाइनअप –
अलबिना खाबीबुलिना व केसेनिआ पलकिना वि. डिआ डेरडेजल्स व चिंग वेन शू
महिला एकल सेमीफाइनल लाइनअप-
1. महक जैन वि. एना वेसेलिनोविक
2. ओल्गा डोरोशिना वि. प्रांजला यादलापल्ली