16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

मप्र हॉकी अकादमी, लखनऊ हॉस्टल, रेलवे और साई भोपाल की टीमें जीतीं

भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजमाता विजयराजे सिंधिया गोल्ड कप महिला हॉकी टूर्नामेंट का दूसरे दिन इंडियन रेल्वे और मध्यप्रदेश एकेडमी के खिलाड़ियों के नाम रहा। इंडियन रेल्वे ने सांई हिसार को एकतरफा मैच में 11-0 से पराजित किया जबकि मध्यप्रदेश महिला हॉकी एकेडमी ने राऊलकेला स्पोटर्स होस्थ्ल ओड़ीसा को 6-1 से रौंदा अन्य मैचों में सांई भोपाल ने गुजरात एकेडमी को 4-2 से तथा लखनऊ हॉस्टल ने यूको बैंक को 4-1 से पराजित किया। उक्त मैचों के दौरान नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष डॉ. हितेश वाजपेयी, नगर निगम की अपर आयुक्त श्रीमती मलिका निगम नागर, उपायुक्त श्रीमती सुधा भार्गव एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अलताफ उर रहमान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य श्री महेश मकवाना, उपायुक्त श्री हरीश गुप्ता, प्रभारी स्पोटर्स सेल श्री कमर साकिब के अलावा श्री सत्यार्थ प्रकाश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रशंसक मौजूद थे। स्थानीय मेजर ध्यानचंद हाकी स्टेडियम पर खेले जा रहे अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया गोल्ड कप हाकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार है।

एम.पी.महिला हॉकी अकादमी विरूद्ध राऊलकेला स्पोटर्स हॉस्टल ओड़ीसा
म.प्र.अकादमी की खिलाड़ियों ने प्रारंभ से ही राऊलकेला पर बढ़त बनाई और पांचवे एवं सातवे मिनिट पर लगातार 02 गोल क्रमशः करिश्मा सिंह व अनुजा सिंह ने करके अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई जबकि बीसवे मिनिट पर म.प्र. अकादमी की अंजली गौतम ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में परिवर्तित कर स्कोर 3-0 किया। इसी बीच खेल के छब्बीसवे मिनिट पर राऊलकेला की आश्रिता ठाकुर ने मैदानी गोल करके बढ़त के अंतर को कम किया। हॉफ टाईम तक स्कोर 3-1 था। हॉफ टाईम के बाद एक बार फिर म.प्र. अकादमी के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 43वे, 44वे व 45वे मिनिट पर एक के बाद एक गोल करके स्कोर 6-1 तक पहुंचाया यह गोल क्रमशः करिश्मा सिंह, सरिता नेगी व उपासना सिंह की स्टिक से आए।
लखनऊ हॉस्टल विरूद्ध यूको बैंक
रविवार के दूसरे मैच में लखनऊ और यूको बैंक के बीच मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा। लखनऊ की टीम ने पहले हॉफ के छटे मिनिट एवं पन्द्रहवे मिनिट पर अंशिका सिंह और पूजा प्रजापति द्वारा किए गए मैदानी गोलों की मदद से 2-0 की बढ़त बनाई। यूको बैंक के खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए लखनऊ के गोल पर आक्रमण किया और 34वे मिनिट पर बीना पाण्डे ने अंतर को कम किया। हॉफ टाईम तक स्कोर 2-1 था इसके बाद खेल के 58वें एवं 65वे मिनिट पर लखनऊ की सोनल तिवारी ने 02 गोल करके अपनी टीम को 4-1 से विजयश्री दिलाई।
रेल्वे विरूद्ध सांई हिसार
रविवार के तीसरे मैच में रेल्वे की अनुभवी टीम ने आशा के अनुरूप प्रदर्शन किया और दूसरे मिनिट में पैनाल्टी स्ट्रोक को मंजीत कौर ने गोल में बदलकर 1-0 से बढ़त दिलाई और रेल्वे लगातार सांई हिसार की टीम पर आक्रमण जारी रखते हुए 5वे मिनिट पर सौंदर्या येंडला ने मैदानी गोल किया और 7वे मिनिट पर येंडला ने ही पेनाल्टी कार्नर को गोल में तबदील कर टीम को 3-0 से बढ़त दिलाई जबकि 9वे मिनिट पर प्रियंका वानखेड़े ने मैदानी गोल किया 20 वे मिनिट में मिले पेनाल्टी कार्नर रमगेहजुली ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में परिवर्तित कर स्कोर 5-0 किया। हॉफ टाईम तक रेल्वे की टीम 5-0 से आगे थी। हॉफ टाईम के बाद 42वे मिनिट पर मिले पेनाल्टी कार्नर को सौंदर्या येंडला ने एक बार फिर गोल किया। रेल्वे की ओर से 46वे एवं 57वे मिनिट पर प्रियंका वानखेड़े एवं पूनम बारला ने मैदानी गोल कर अपनी बढ़त को और मजबूत किया। 64वे मिनिट पर मिले पेनाल्टी कार्नर को मंजीत कौर ने गोल में परिवर्तित किया। 65वे मिनिट पर रेल्वे की ब्रजनी इक्का ने मैदानी गोल किया जबकि एक बार फिर 67 वे मिनिट पर मिले पेनाल्टी कार्नर को मंजीत कौर ने गोल में परिवर्तित कर अपनी टीम को 11-0 से विजयश्री दिलाई।
भोपाल सांई विरूद्ध गुजरात अकादमी
रविवार के चौथे मैच में भोपाल सांई ने शुरूआत से ही गुजरात अकादमी पर आक्रमण करना प्रारंभ किया परंतु सफलता उसे 23वे मिनिट में मिली जब रीनू गिल ने मैदानी गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद भोपाल की टीम ने 34 वे एवं 37वे मिनिट पर लगातार 02 गोल किए यह गोल क्रमशः ज्योति इडूला व रीनू गिल ने किए। 41वे मिनिट पर मिले पेनाल्टी कार्नर को भोपाल की अनुराधा सिंह ने गोल में परिवर्तित कर स्कोर 4-0 किया। 4-0 से पिछड़ने के बाद गुजरात के खिलाड़ियों ने आक्रामक रूख अपनाया और 47वे एवं 65वे मिनिट पर 01 मैदानी एवं 01 गोल पेनाल्टी कार्नर से अर्जित कर भोपाल की जीत के अंतर को कम किया। गुजरात की ओर से शिवांगी सोलंकी ने फील्ड गोल एवं कृष्णा वोरा ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में परिवर्तित किया इस प्रकार भोपाल की टीम ने गुजरात को 4-2 से पराजित किया।
आज के मैच
एम.पी. अकादमी विरूद्ध यूको बैंक – प्रातः 09.00 बजे
लखनऊ सांई विरूद्ध राऊलकेला स्पोटर्स हॉस्टल ओड़ीसा – प्रातः 10.30 बजे
इंडियन रेल्वे विरूद्ध गुजरात अकादमी – दोपहर 01.00 बजे
भोपाल सांई विरूद्ध सांई हिसार – दोपहर 02.15 बजे

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles