39.2 C
New Delhi
Friday, May 16, 2025

मुख्यमंत्री बुधवार को करेंगे अभिनव बिन्द्रा 10 मीटर एवं 25 मीटर शूटिंग रैंज का लोकार्पण

भोपाल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुधवार 6 दिसम्बर 2017 को गौरेगांव स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की नवीन अधोसंरचना अभिनव बिन्द्रा 10 मीटर शूटिंग रैंज, 25 मीटर शूटिंग रैंज एवं प्रशासकीय भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह प्रातः 10.00 बजे मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में आयोजित किया गया है। लोकर्पण समारोह खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिन्द्रा एवं अध्यक्ष रायफल एसोसिएशन आॅफ इंडिया रनिंदर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।उल्लेखनीय है कि भोपाल में 37.16 एकड़ भूमि पर मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी का निर्माण वर्ष 2007-08 में किया गया है। अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्टस फेडरेशन (आई.एस.एस.एफ.) द्वारा निर्धारित मापदण्डों का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें ग्रीन बिल्डिंग के कनसेप्ट के साथ दिव्यांगों के लिए भी बाधा रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles