भोपाल। लक्ष्मीनारायण कॉलेज आॅफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित आरजीपीवी महिला पुरुष नोडल मलखंब में एलएनसीटी ने खिताबी जीत दर्ज की। पुरुष वर्ग में एलएनसीटी और महिला वर्ग में एलएनसीटी एक्सीलेंस ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे के मुख्य आतिथ्य में किया गया था। पुरुष वर्ग के फाइनल में एलएनसीटी ने मल्होत्रा कॉलेज को पराजित कर खिताब जीता। वहीं, महिला वर्ग में एलएनसीटी एक्सीलेंस ने वीएनएस को हराकर चैंपियन होने का गौरव हालिस किया। व्यक्तिगत स्पर्धा में वीएनएस के शिवम ठाकरिया प्रथम, रोप मलखंब में बीआईटीएस के कपिल यादव प्रथम, लटकन मलखंब में प्रतीक तिवारी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में मल्होत्रा कॉलेज, जेएनसीटी, टीआईटी, एसआईआरटी, वीएनएस, बीआईटीएस, एलएनसीटीई ने भागीदारी की। इस प्रतियोगिता से गरिमा सोनी, अंजू वर्मा, श्रेया जैन, विभाति यादव, स्वीटी चौरसिया, अंकिता जैन महिला वर्ग में और कपिल यादव, शिवम ठकारिया, प्रतीक तिवारी, आकाश शर्मा, शुभम यादव, शिवम मेहरा, आशीष जाट, साकेत भदोरिया, शिशिर परमार का चयन किया गया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एलएनसीटी के ओएसडी डॉ. अशोक राय ने किया।