भुवनेश्वर। ब्लैक गोवर्स के आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले किए गए गोल की मदद से पिछली बार की चैम्पियन आॅस्ट्रेलिया ने रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर हाकी विश्व लीग का खिताब बरकरार रखा। दुनिया की नंबर एक टीम अजेंटीना ने वर्षाबाधित सेमीफाइनल में भारत को एक गोल से हराया था। कलिंगा स्टेडियम पर भारी तादाद में जमा दर्शकों के बीच अर्जेंटीना को आखिरी मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वे उसे गोल में नहीं बदल सके।
आॅस्ट्रेलिया के लिए जेरेमी हैवर्ड ने 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया। अर्जेंटीना ने हालांकि अगले ही मिनट में जवाबी हमले में आॅगस्टिन बुगालो के गोल के दम पर वापसी की। हॉफटाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था। दूसरे हॉफ में 28 मिनट तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। हूटर से ठीक दो मिनट पहले आॅस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर गोवर्स ने गोल किया। इसके बाद अर्जेंटीना को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दर्शकों के अपार समर्थन के बावजूद वे इसे गोल में नहीं बदल सके।